मधुमक्खियों के हमले में वन विभाग के 54 ट्रेनी दरोगा घायल, 4 की हालत गंभीर
आसपास ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो वह तुरंत प्रशिक्षुओं को मधुमक्खियों से बचाने के लिए कंबल लेकर पहुंचे और क्षेत्र में आग जलाकर धुआं कर दिया जिससे मधुमक्खियां भाग गईं
Bees attack: मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र स्थित झरीनगर पौधशाला में एक अप्रत्याशित घटना घटी तो हड़कंप मच गया। वन विभाग के 54 ट्रेनी दरोगा (54 trainee inspectors) यूपी के ललितपुर से विशेष प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे। प्रशिक्षण क्षेत्र का मुआयना करके वापस लौटते समय ये सभी प्रशिक्षु दरोगा मधुमक्खियों के झुंड के हमले (attacked by a swarm of bees) का शिकार होने के चलते भागने लगे। आसपास के स्थानीय लोगों ने आग जलाकर ट्रेनी दरोगा को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ाकर 54 प्रशिक्षुओं को काटा : घटना मंगलवार की है, जब सभी ट्रेनी दरोगा झरीनगर पौधशाला और उसके आस-पास के वन क्षेत्र का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, अचानक से उसी दौरान मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड आया और ट्रेनी दरोगा टीम पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ाकर 54 प्रशिक्षुओं को काटा जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ALSO READ: यूनिवर्सिटी गेट पर मधुमक्खियों का अटैक, बुजुर्ग की मौत, 20 लोग घायल
मधुमक्खियों से बचाने के लिए कंबल लेकर पहुंचे : आसपास ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो वह तुरंत प्रशिक्षुओं को मधुमक्खियों से बचाने के लिए कंबल लेकर पहुंचे और क्षेत्र में आग जलाकर धुआं कर दिया जिससे मधुमक्खियां भाग गईं। ग्रामीणों के सराहनीय प्रयास के चलते ट्रेनी दरोगाओं को बचाया गया, लेकिन मधुमक्खियों के डंक का शिकार 24 प्रशिक्षु हुए है जिनका मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उपचार के लिए लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ALSO READ: अरुणाचल में कोरोना की दस्तक, बेंगलुरु से आई गर्भवती महिला में मिला संक्रमण
गंभीर रूप से घायलों की लगातार निगरानी : जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 54 प्रशिक्षुओं में से 4 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय और अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक सभी घायल दरोगाओं की स्थिति स्थिर है। गंभीर रूप से घायलों की लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रशिक्षुओं पर मधुमक्खियों के हमले की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर जिला प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीम तैनात की गई। जिलाधिकारी ने घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
ALSO READ: कुवैत में बिगड़ी गुलाम नबी आजाद की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दी थी : वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दी जिससे मधुमक्खियों का झुंड उत्तेजित हो गया और उसने वहां से गुजर रहे ट्रेनी वन विभाग के दरोगा को अपनी चपेट में ले लिया हमला। हालांकि इस मामले के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एक जांच कमेटी बनाई जा रही है, जो घटना की विस्तृत जांच करेगी। वहीं प्रशासन ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Edited by: Ravindra Gupta