यूनिवर्सिटी गेट पर मधुमक्खियों का अटैक, बुजुर्ग की मौत, 20 लोग घायल
मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मधुमक्खियों का हमला, ईवनिंग वॉक के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे बुजुर्ग की मौत
Meerut news in hindi : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मधुमक्खियों ने अपना कहर बरपा दिया। मधुमक्खियों के अटैक के चलते एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ईवनिंग वॉक के लिए यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचा ही था, अचानक से ऑडिटोरियम के पास लगे एक मधुमक्खी के छत्ते ने वहां गुजर रहें लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में 75 साल के धर्मवीर शर्मा भी आ गए।
उन्होंने हेलमेट की मदद से बचने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नही पायें और वहीं गिर गए। घायलावस्था में उनको मेरठ मेडिकल कालेज में कराया भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक धर्मवीर थाना मेडिकल क्षेत्र की अजंता कॉलोनी के रहने वाले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहीं उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सीसीएस यूनिवर्सिटी में मधुमक्खी के कई छत्ते है, कैंपस मे रहने वाले छात्रों पर हर समय मधुमक्खी अपना खौफ बना रहता है, कई छात्र घायल भी हो चुके हैं।
शुक्रवार की शाम को विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के नजदीक बने ऑडिटोरियम के बाहर मधुमक्खी हमलावर हो गई। वहां से गुजर रहें लोगों पर मधुमक्खियों ने धावा बोला दिया, मधुमक्खी से बचने के लिए लोग दौड़ पड़े, किसी ने हेलमेट से बचाव का प्रयास किया तो किसी ने अपने बैग का सहारा लिया। कुछ लोग हमलावर मधुमक्खी के प्रकोप से बचने के लिए यूनिवर्सिटी के आसपास बनी दुकानों, जीएसटी आफिस में दुपक गए।
इसी दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सैर के लिए आयें 75 वर्षीय बुजुर्ग धर्मवीर शर्मा पर मधुमक्खियों की गिरफ्त में आ गए। उन्हें मधुमक्खियों से बचाने के लिए यूनिवर्सिटी गेट पर तैनात कर्मचारियों ने पत्ते जलाकर धुंआ किया, इसी बीच धर्मवीर शर्मा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में एंबुलेंस क मदद से उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मधुमक्खियों के अटैक से लगभग बीस लोग घायल हुए है। इनमें राष्ट्रीय लोकदल के नेत्री संगीता दोहरे भी है, जो हादसे के समय विश्वविद्यालय से बाहर आ रही थी, घायलावस्था में संगीता के मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि वन विभाग की उदासीनता के चलते यहां मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते लगे हुए हैं, जो कभ भी छात्रों कपर अटैक कर देते हैं। आज बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसके बाद कैंपस के छात्र दहशत में है। मधुमक्खियों के अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta