शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 students died in a road accident in Bareilly
Last Modified: बरेली (उप्र) , शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (15:25 IST)

UP : सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, स्कूली बस ने बाइक को मारी टक्‍कर

UP : सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, स्कूली बस ने बाइक को मारी टक्‍कर - 2 students died in a road accident in Bareilly
Bareilly Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रहे 2 छात्रों को एक बस ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। यह हादसा भोजीपुरा थाना क्षेत्र में अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बस को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों छात्र भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रामियापुर के रहने वाले हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हादसा भोजीपुरा थाना क्षेत्र में अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह बस एक बारात से लौट रही थी और इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बस को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत छात्रों की पहचान अर्जुन (15) और मनोज (16) रूप में हुई है और दोनों भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रामियापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
देश का सबसे बड़ा हेल्‍थ चेकअप निरोगी काया शुरू, किन बीमारियों की जांच और इलाज होगा मुफ्त, किसे मिलेगा फायदा?