• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19: Arunachal Pradesh reports first case of coronavirus, pregnant woman tests positive
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (10:22 IST)

अरुणाचल में कोरोना की दस्तक, बेंगलुरु से आई गर्भवती महिला में मिला संक्रमण

Covid-19
Corona Virus in Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया है। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच के जरिए मंगलवार को बेंगलुरु से ईटानगर आई एक गर्भवती महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच में उसकी मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई।
 
गर्भवती महिला (34) ने सोमवार को बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गई। संक्रमण की पुष्टि के लिए मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट में महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई। महिला 13 मई को बेंगलुरु से ईटानगर आई थी। महिला की 53 वर्षीय मां भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाई गई, लेकिन उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में गर्भवती महिला का इलाज चल रहा है, जबकि उसकी मां को 'पृथक-वास' में रखा गया है। उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की और कहा कि वायरस का नया स्वरुप पहले की तुलना में गंभीर नहीं है।
 
जांपा ने काह कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) से परामर्श के बाद जल्द ही एक विस्तृत जन स्वास्थ्य परामर्श जारी किया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रही गिरावट, Sensex 200 और Nifty 61 अंक फिसला