• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 4 people died in container-car accident
Last Modified: उन्नाव (उप्र) , सोमवार, 26 मई 2025 (01:08 IST)

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

4 people died in container-car accident
Container-car accident News : उन्नाव जिले में बांगरमऊ इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर आगे जा रहे कंटेनर से टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ‘किलोमीटर संख्या 230’ के पास हुआ। लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकराई तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ‘किलोमीटर संख्या 230’ के पास हुआ।
उनके मुताबिक, लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकराई तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों-विनय पाठक (58), ब्रजेश यादव (45) और सीमा उपाध्याय (55) की मौके पर ही मौत हो गई।
 
कुमार ने बताया कि घटना में सीमा उपाध्याय की पुत्री आरुषि उपाध्याय (26) गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे मौके से गुजर रहे एक पुलिस निरीक्षक ने अपनी निजी कार से कन्नौज के तिर्वा के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे कानपुर के एक अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत