• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ghulam Nabi Azad hospitalised amid all party delegation visit
Last Updated : बुधवार, 28 मई 2025 (08:17 IST)

कुवैत में बिगड़ी गुलाम नबी आजाद की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

खाड़ी देशों की यात्रा पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल है गुलाम नबी आजाद

ghulam nabi azad
Ghulam Nabi Azad news in hindi : भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व खाड़ी देशों की यात्रा पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
 
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पांडा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में, गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है, और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आजाद (76) को कहां और किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पांडा और आजाद उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल हैं जिन्हें भारत ने अलग-अलग देशों में भेजा है। इन प्रतिनिधिमंडलों का काम आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराना है।
 
प्रतिनिधिमंडल ने 23 मई को बहरीन और 25 मई को कुवैत का दौरा किया, जहां आजाद ने दोनों देशों के नेताओं के साथ बैठकों में भाग लिया। पांडा ने कहा कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में आजाद का योगदान अत्यंत प्रभावशाली था, तथा उनके बीमार हो जाने से वह मायूस हैं।

आजाद ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुवैत में भीषण गर्मी के कारण मेरे स्वास्थ्य पर असर पड़ने के बावजूद, ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं और ठीक हो रहा हूं। सभी टेस्ट के नतीजे सामान्य हैं। आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद - यह वास्तव में बहुत मायने रखता है!
 
मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा कि सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी उपस्थिति हमें बहुत खलेगी। इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।
 
कांग्रेस ने आजाद के अस्पताल में भर्ती होने पर चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आजाद लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहे थे और उन्होंने 2022 में कांग्रेस को छोड़कर अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बना ली थी।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह जानकर चिंता हुई कि पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को मजबूत करने के लिए भेजे गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक को कुवैत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
देश के अधिकांश भागों में पहुंचा Monsoon, IMD ने बताया जून में कितना बरसेगा पानी?