लिवरपुल में कार चालक ने जीत का जश्न मना रही फुटबॉल प्रशंसकों की भीड़ को रौंदा, 45 घायल
Liverpool news in hindi : इंग्लैंड की प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में लिवरपूल की फुटबाल टीम की जीत का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को कार से रौंदने की घटना में केवल 53 वर्षीय वाहन चालक शामिल था और इस मामले को आतंकवादी घटना के रूप में नहीं देखा जा रहा है। सोमवार को हुई इस घटना में चार बच्चों समेत 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं और चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नॉर्थ वेस्ट एयर एम्बुलेंस के डेव किचिन ने बतया कि 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि 20 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें घटनास्थल पर ही उपचार मुहैया कराया गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक मिनीवैन को एक पैदल मुसाफिर को टक्कर मारते हुए लोगों की भीड़ में अंधाधुंध तरीके से घुसते हुए देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इस घटना को भयावह बताया और कहा कि उन्हें घटना के बारे में ताजा जानकारी दी जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान एक श्वेत के रूप में की है। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलने से रोकने के लिए यह जानकारी दी गई।
edited by : Nrapendra Gupta