3 बहनों ने लिया भाई का बदला, युवक को जमकर पीटा
आजमगढ़। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में 3 लड़कियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि बहनों ने भाई की पिटाई का बदला लेते हुए डंडों और रिंच से नीरज नामक युवक को बुरी तरह पीटा।
वीडियो वायरल होते ही एसपी सिटी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ही पीड़ित मोटर साइकिल से जा रहा था, अचानक सांड ने उस पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में वह एक साइकिल से टकरा गया। इस पर दोनों में मारपीट हो गई।
घटना से नाराज बहनें नीरज को ढूंढने निकल पड़ती है। जैसे ही नीरज उनके हाथ लगता है, उसे बुरी तरह पीट देती है। वहीं दूसरी तरफ मार खाने वाले युवक ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो बना डाला।