बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. daughter killed her mother
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (09:32 IST)

बेटी बनी कातिल, गला रेत कर की मां की नृशंस हत्‍या

बेटी बनी कातिल, गला रेत कर की मां की नृशंस हत्‍या - daughter killed her mother
दिल्‍ली के अंबेडकर नगर इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर अपनी ही मां को नींद की गोली दी और बाद में ब्‍लेड से गला रेत कर नृशंस हत्‍या कर दी।

खबरों के अनुसार, अंबेडकर नगर इलाके में 55 साल की एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव उनके घर के अंदर बेड पर लहूलुहान अवस्था में पाया गया। महिला की हत्या गला रेतकर की गई है। मृतक महिला की बेटी अपने पति को छोड़ अन्य युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी।

मां को ये पसंद नहीं था, इसलिए बेटी ने एक अन्य युवक को, जो उसके प्रति आकर्षित था को मां की हत्या करने की साजिश में शामिल किया।

साजिश के तहत बेटी ने शनिवार रात को अपनी मां को नशीली चाय पिलाई और जब वे बेहोश हो गई तो सर्जिकल ब्लेड से गला रेत दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के दोस्त को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के शि‍वमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब पर लिखी थी पोस्ट, तनाव के बाद धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद