गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of husband and wife in superstition
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (14:58 IST)

अंधविश्वास में पति-पत्नी की हत्या, गांववालों को हत्‍यारों ने दी धमकी

अंधविश्वास में पति-पत्नी की हत्या, गांववालों को हत्‍यारों ने दी धमकी - murder of husband and wife in superstition
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोन्टो थाना के सुदूर जंगल से पुलिस ने रविवार को पति-पत्नी का अधजला शव बरामद किया। शुरुआती जांच में लग रहा है कि अंधविश्वास की वजह से हत्या की गई है।

खबरों के अनुसार, घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है। हत्याकांड में मृतक के भाई एवं अन्य लोग शामिल हैं और शक है कि अंधविश्वास एवं नशापान के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें इस जांच में जुटी हुई थी। हत्यारों ने गांववालों को धमकी दी थी कि अगर पुलिस को किसी ने इस हत्याकांड की सूचना दी तो उसका भी यही हश्र होगा।

खोजबीन और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस टीम को दोनों शव मिल गए। दोनों शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घने जंगल में दफनाए गए थे। पुलिस को जो शव मिले हैं वो अधजली हालत में हैं।
ये भी पढ़ें
कैसे काम करता है वेंटिलेटर सपोर्ट, कोरोना मरीजों पर कैसे करता है काम, जानिए विस्तार से?