बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Husband and wife murdered in school in UP's Auraiya
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (18:36 IST)

UP के औरैया में स्कूल में पति-पत्नी की हत्या, हत्‍यारे ने दीवार पर लिखा यह संदेश...

Murder
उत्‍तर प्रदेश के औरैया के एसजीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक और उनकी पत्‍नी की कॉलेज परिसर में ही बने उनके आवास में गला दबाकर निर्ममता से हत्‍या कर दी गई। आखिर बुजुर्ग दंपति की हत्या की वजह क्या है? इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खबरों के अनुसार, औरैया जिले की बिधूना कोतवाली के नवीनबस्ती स्थित एक घर की तीसरी मंजिल पर वृद्ध दंपति के शव पड़े मिले। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हत्या किए जाने की बात कही है। दंपति घर पर ही अकेले रहते थे। यही नहीं जिस कमरे में पति-पत्‍नी की लाश मिली उसकी खिड़की पर लिखा था, इस स्कूल में जो भी आएगा, वो मर जाएगा।

82 वर्षीय प्रबंधक गंदर्भ सिंह यादव और उनकी 78 वर्षीय पत्‍नी कमला देवी कॉलेज परिसर में ही बने आवास में रहते थे। पुलिस को शक है कि इस मामले में विद्यालय से जुड़े लोगों का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें
2 मुंह और 4 आंख वाले चमत्कारी बछड़े का जन्म, लोगों का लगा जमावड़ा, फोटो वायरल