गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Teenager murdered after gang rape
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (18:57 IST)

Crime News: किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका, तलाश जारी

Crime News: किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका, तलाश जारी - Teenager murdered after gang rape
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 14 वर्षीय किशोरी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने और शव को चंबल नदी में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है।

 
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के आंतरी से किशोरी को अगवा कर उसके सामूहिक दुष्कर्म करने और बाद में उसकी हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंकने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहींपुलिस लगातार नदी में शव की तलाश कर रही है, लेकिन शव का पता नहीं चल सका है। आज मंगलवार को फिर से शव को तलाशा गया है, लेकिन देर शाम तक शव का पता नहीं चल सका है।

 
जिले के आंतरी कछौआ निवासी 14 वर्षीय बालिका 27 दिसंबर 2021 को लापता हो गई थी। परिजन को जब वह कहीं नहीं मिली तो वे आंतरी थाने पहुंचे जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस को पता लगा कि नाबालिग की गांव के ही एक युवक अजीत से दोस्ती थी, वहीं पुलिस को पता लगा कि छात्रा एक मोबाइल फोन भी चलाती थी। मोबाइल को जांच में लिया तो अजीत से चैटिंग के कुछ मैसेज मिले। इसके बाद पुलिस ने रविवार को अजीत को हिरासत में लिया जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ।
 
 अजीत ने 2 दोस्तों के साथ इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसके बाद अजीत के दोनों साथी आकाश और गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा होने के बाद से ग्वालियर पुलिस गोताखोरों की मदद से चंबल नदी में नाबालिग का शव तलाश रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें
Teleprompter : क्या होता है टेलीप्रॉम्प्टर? अपने मोबाइल को भी बना सकते हैं