1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. murder of SP leader in Balrampur
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 5 जनवरी 2022 (09:51 IST)

यूपी के बलरामपुर में सपा नेता की हत्या, इलाके में आक्रोश

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले में सपा नेता फिरोज पप्पू की मंगलवार को देर रात हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से इलाके में आक्रोश एवं तनाव व्याप्त है।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलरामपुर में तुलसीपुर क्षेत्र पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिरोज, तुलसीपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष कहकशां के पति हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिरोज जरवा चौराहे से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनके गर्दन व माथे पर प्रहार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया।
 
इस घटना को लेकर बढ़ रहे आक्रोश व तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें छानबीन में जुटी है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक, पुस्तक मेला रद्द (Live Updates)