गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. IT raid at akhilesh aide Ajay choudhary property
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (12:27 IST)

अखिलेश के करीबी अजय चौधरी के ठिकानों पर IT की रेड

नोएडा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के यहां मंगलवार को तड़के आयकर विभाग की छापेमारी हुई है।
 
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी चौधरी के दिल्ली, नोएडा, आगरा और मुंबई समेत उनके लगभग 40 ठिकानों पर चल रही है। अजय चौधरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCR) के बड़े बिल्डर हैं और वह अखिलेश के करीबी भी हैं।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आयकर विभाग की आगरा और नोएडा इकाई चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। एसीई ग्रुप के दिल्ली एनसीआर के अलावा कई अन्य शहरों में भवन निर्माण के प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
 
गौरतलब है कि अखिलेश करीबी और सपा MLC पुष्पराज जैन सहित कन्नौज के अन्य इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर पहले से ही आयकर विभाग की छापेमारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, वर्क फ्रॉम होम के आदेश भी जारी (live updates)