गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. son kills father's girlfriend
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (19:09 IST)

बेटे ने की पिता की प्रेमिका की हत्‍या, रोजाना की कलह से था परेशान

बेटे ने की पिता की प्रेमिका की हत्‍या, रोजाना की कलह से था परेशान - son kills father's girlfriend
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की प्रेमिका की हत्या कर दी।इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों के अनुसार, मामला चंद्रपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के रमाबाई नगर का है। यहां एक शख्‍स के संबंध एक महिला से थे, जिसे लेकर घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था। इसी बात से परेशान बेटे ने अपने पिता की प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसे अपने पिता की ऐसी हरकत पसंद नहीं आई। उसने कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। 
ये भी पढ़ें
अन्ना यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थी Corona से संक्रमित, 300 विद्यार्थियों का हुआ था RT-PCR टेस्ट