गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Angry with mother, son commits suicide
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (20:35 IST)

मां ने घर से भगाने को कहा, बेटे ने कुत्‍ते को गोद में लेकर लगा ली फांसी

मां ने घर से भगाने को कहा, बेटे ने कुत्‍ते को गोद में लेकर लगा ली फांसी - Angry with mother, son commits suicide
मध्य प्रदेश के छतरपुर से अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने केवल इसलिए फांसी लगा अपनी जान दे दी, क्योंकि उसकी मां ने उसके पालतु कुत्ते को घर से भगा देने का कह दिया गया था। खबरों के अनुसार, पालतू कुत्ते ने शख्‍स की मां के हाथ में काट लिया था, जिससे मां बहुत नाराज थी।

खबरों के अनुसार, मामला छतरपुर का है। यहां एक शख्‍स अपने पालतू कुत्ते के साथ रहता था। बुधवार को कुत्ते ने उसकी मां के हाथ में काट लिया था। जिससे मां ने अपने बेटे को उसे घर से भगा देने की बात कही। इससे वह नाराज हो गया।

बाद में विवाद इतना बढ़ा कि शख्‍स ने अपने कुत्ते को गोद में बैठा लिया और पास ही लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
ये भी पढ़ें
MP : नेमावर हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश