गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Teenager dies while making video of hanging
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (09:13 IST)

फांसी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, खेल खेल में किशोर की मौत

hanging video
इंदौर। इंदौर के लहिया कॉलोनी के रहने वाले 16 वर्षीय बच्चे को खेल-खेल में अपना ही फांसी का वीडियो बनाना काफी महंगा पड़ गया और इस खेल में उसने अपनी जान गंवा दी। यह घटना बीते सोमवार की है। दरअसल आदित्य पुत्र देवीलाल नायक अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर फांसी का फंदा बनाकर उसमें अपनी गर्दन फंसाकर वीडियो बना रहा था। फंदे के लिए उसने टॉवेल को रस्सी से बांध रखा था।
 
उसने गर्दन को फंदे में फंसाया ही था कि अचानक उसका स्टूल से पैर फिसल गया और फांसी लग गई। उसने स्टूल पर पैर रखने की कोशिश की लेकिन वह दूर फिसल गया। नाबालिग को तड़पता देख वीडियो बना रहे बच्चे घबरा गए और वे उसका मोबाइल वहां रखकर भाग गए।
 
तभी उसका छोटा भाई राजवीर कोचिंग से आया और चिल्ल्लाते हुए उसने पड़ोस में आवाज लगाई। पडोसियों ने उसे नीचे उतारा, उसकी सांसें चल रही थीं तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हीरा नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
हैती में हुए भीषण तेल टैंकर विस्फोट में 75 मृत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित