मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gandhi maidan bomb blast case 9 accused in hunkar rally
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 नवंबर 2021 (16:28 IST)

पटना हुंकार रैली ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने 4 आतंकियों को सुनाई फांसी की सजा

पटना हुंकार रैली ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने 4 आतंकियों को सुनाई फांसी की सजा - gandhi maidan bomb blast case 9 accused in hunkar rally
पटना। पटना में भाजपा की रैली के दौरान हुए ब्लास्ट में 4 आतंकियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई है। 
एनआईए की कोर्ट ने आतंकियों को सजा सुनाई है। 2013 में पटना में हुंकार रैली के दौरान धमाके हुए थे। 
 
27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल धमाकों ने राजधानी को ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया था।

एनआईए कोर्ट ने 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई। इनमें 2 दोषियों को उम्रकैद। 2 दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। 
 
ये धमाके उस समय हुए थे जब गांधी मैदान में बीजेपी की हुंकार रैली थी, जिसमें शामिल होने के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री उस समय बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पटना आने वाले थे। 
मोदी के पटना पहुंचने के पहले ही आतंकियों ने बीजेपी समर्थकों से खचाखच भरे गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट किए। इसमें 6 लोगों की जान चली गई थी।

इन धमाकों से पहले पटना जंक्शन के टॉयलेट में भी विस्फोट हुआ था। लगातार धमाकों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्‍या 1530 के पार, अब तक 6 लोगों की मौत