गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 masterminds of UP exam question paper leak detained
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (23:33 IST)

ईडी ने UP परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के 2 मास्टरमाइंड को लिया हिरासत में

ईडी ने UP परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के 2 मास्टरमाइंड को लिया हिरासत में - 2 masterminds of UP exam question paper leak detained
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Police constable) भर्ती परीक्षा तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में आयोजित की गई अन्य भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के कथित लीक से संबंधित एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसने 2 'मास्टरमाइंड' आरोपियों को हिरासत में लिया है।ALSO READ: अखिलेश बोले योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल, केशव मौर्य की पुलिस को नसीहत
 
लखनऊ की विशेष मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के निर्देश पर रवि अत्रि और सुभाष प्रकाश को हिरासत में लिया गया। उत्तरप्रदेश पुलिस ने प्रश्नपत्र 'लीक' मामले में दोनों को गिरफ्तार किया था और दोनों जेल में निरूद्ध थे। ये दोनों उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और 2023 में उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के आरओ (समीक्षा अधिकारी) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के 'मास्टरमाइंड' हैं।ALSO READ: UPPSC अभ्यर्थियों के बीच घुसे अराजक तत्वों को पुलिस ने लिया हिरासत में
 
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने और उनके सहयोगियों ने इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को 'लीक' किया तथा निर्धारित तिथि से पहले उम्मीदवारों को ये लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर आपराधिक कमाई की। ईडी ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा में 'रिजार्ट्स' में रुकने की व्यवस्था की गई थी। ईडी ने कहा कि परीक्षा अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद और परीक्षा की तिथि तक/बाद में आरोपियों के बैंक खातों में महत्वपूर्ण धनराशि अंतरण (जमा) और नकद जमा देखी गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
G20 Summit : PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुला से मुलाकात की; समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की