बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. What is the PMSBY scheme
Written By

PMSBY : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कैसे लें लाभ, जानिए क्या है प्रीमियम राशि और उम्र सीमा

PMSBY : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कैसे लें लाभ, जानिए क्या है प्रीमियम राशि और उम्र सीमा - What is the PMSBY scheme
What is the PMSBY 12 RS policy: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 1 साल की दुर्घटना बीमा योजना है जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए कवरेज प्रदान करती है और यह साल-दर-साल नवीकरणीय है। 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति जिनके पास एक व्यक्तिगत बैंक या डाकघर खाता है, योजना के तहत नामांकन के लिए पात्र हैं।
 
hat is the premium amount for PMSBY
दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 20 रुपए प्रतिवर्ष की प्रीमियम पर 2 लाख रुपए (आंशिक विकलांगता के मामले में 1 लाख रुपए) का दुर्घटना मृत्यु सह विकलांगता कवर मिलता है। 
 
योजना के तहत नामांकन खाताधारक के बैंक की शाखा/बीसी प्वाइंट या बैंक की वेबसाइट पर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में डाकघर में जाकर किया जा सकता है। योजना के तहत प्रीमियम खाताधारक के एकमुश्त शासनादेश के आधार पर ग्राहक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
National Technology Day 2023: क्या है थीम और इतिहास?