मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Income Tax Department Issues 3 Email IDs For Registering Taxpayers Grievances, Details Here
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (17:14 IST)

Income tax : आयकरदाताओं के लिए सरकार ने जारी की नई सुविधा

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ‘फेसलेस’ या ई-आकलन योजना (E-Assessment Scheme) के तहत शिकायत दर्ज कराने के लिए शनिवार को करदाताओं के लिए 3 आधिकारिक ई-मेल आईडी जारी किए हैं। ई-आकलन योजना के तहत करदाता और कर अधिकारी का आमना-सामना नहीं होता।
विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक मैसेज देते हुए कहा कि करदाताओं के चार्टर के साथ मेल करते हुए करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, आयकर विभाग ने लंबित मामलों के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए फेसलेस योजना के तहत समर्पित ई-मेल आईडी बनाई है। विभाग ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बनाई गई तीन अलग-अलग ई-मेल आईडी के तहत शिकायतें डाली जा सकती हैं।
 
फेसलेस आकलर प्रणाली के तहत करदाता को आयकर से जुड़े कामों के लिए विभाग के कार्यालय जाने या विभाग के किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है। एक केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक-आधारित प्रणाली यह पूरा काम करेगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें
जब ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने पोल कर पूछा... डोसा कांटा-छुरी से खाऊं या हाथ से?