• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. If the address brought with the PAN card becomes inactive, then this work will have to be done
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (22:23 IST)

PAN CARD को लेकर आया पता निष्क्रिय हुआ तो करना होगा यह काम

PAN CARD को लेकर आया पता निष्क्रिय हुआ तो करना होगा यह काम - If the address brought with the PAN card becomes inactive, then this work will have to be done
PAN Card: आयकर विभाग (Income Tax ) ने मंगलवार को कहा कि जिन प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और विदेशी नागरिकों का पैन (Permanent Account Number) आधार से जुड़ा नहीं होने के कारण निष्क्रिय हो गया है, उन्हें उसे फिर चालू कराने के लिए संबंधित आकलन अधिकारी के समक्ष आवास पते का प्रमाण जमा कराना चाहिए।
 
विभाग ने कहा कि कुछ प्रवासी भारतीयों/भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों (ओसीआई) ने अपने पैन के निष्क्रिय होने के संदर्भ में चिंता जताई है। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर एनआरआई ने पिछले 3 आकलन वर्ष में से किसी में आईटीआर दाखिल किया है या संबंधित आकलन अधिकारी (जेएओ) को अपनी आवासीय स्थिति के बारे में सूचित किया है, उनके संदर्भ में आवासीय स्थिति का निर्धारण किया गया है।
 
विभाग के अनुसार पैन उन मामलों में निष्क्रिय हो गए हैं, जहां एनआरआई ने अपनी आवासीय स्थिति का अद्यतन नहीं किया है या पिछले 3 आकलन वर्ष में रिटर्न दाखिल नहीं किया है। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि जिन एनआरआई के पैन निष्क्रिय हैं, उनसे अनुरोध है कि वे पैन से जुड़ी जानकारी में अपनी आवासीय स्थिति को अद्यतन करने के अनुरोध के साथ संबंधित दस्तावेजों अपने संबंधित आकलन अधिकारी के पास जमा कराएं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NDA में शामिल हैं ये 38 पार्टियां, पढ़िए पूरी लिस्ट...