गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Aadhar offline verification
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (07:30 IST)

अब ऑफलाइन करा सकते हैं आधार का सत्यापन, जानिए क्या है तरीका...

अब ऑफलाइन करा सकते हैं आधार का सत्यापन, जानिए क्या है तरीका... - Aadhar offline verification
नई दिल्ली। अब लोग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा तैयार किए गए डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज को साझा करके अपने आधार का सत्यापन ऑफलाइन करा सकते हैं। इस दस्तावेज में धारक को सौंपी गई आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक होंगे।
 
आधार (प्रमाणीकरण और ऑफलाइन सत्यापन) विनियम-2021 को 8 नवंबर को अधिसूचित किया गया और मंगलवार को इसे आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया, जिसमें ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) प्रक्रिया के लिए आधार के ऑफलाइन सत्यापन को सक्षम करने को एक विस्तृत प्रक्रिया का निर्माण किया गया है।
 
यूआईडीएआई ने ऑनलाइन सत्यापन पर मौजूदा तंत्र के अलावा क्यूआर कोड सत्यापन, आधार कागजरहित ऑफलाइन ई-केवाईसी सत्यापन, ई-आधार सत्यापन, ऑफलाइन कागज आधारित सत्यापन और समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए किसी भी अन्य प्रकार के ऑफलाइन सत्यापन को जोड़ा है।
 
देश के 122 शहरों में 166 नए केंद्र खोलने का एलान किया गया है। यहां लोग नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे, साथ ही अपने पुराने आधार कार्ड को अपडेट भी कराया जा सकेगा।
 
उल्लेखनीय है कि 12 अंकों का आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी मदद से किसी भी सरकारी योजना का लाभ लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
बर्मिंघम में मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी