शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Rohit Sharma becomes third batsman to go past 3000 T20I runs
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (23:07 IST)

रोहित शर्मा ने बनाए 3000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन, लगाया धुंआधार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने बनाए 3000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन, लगाया धुंआधार अर्धशतक - Rohit Sharma becomes third batsman to go past 3000 T20I runs
रोहित शर्मा अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान बनने की ओर हैं और औपचारिक घोषणा से पहले कप्तान रोहित से पहले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने हाथ दिखाए।

रोहित शर्मा ने नामीबिया के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 विश्वकप के अंतिम लीग मैच के दौरान रोहित शर्मा नेे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3 हजार रन पूरे कर लिए। इस फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज हैं।  

रोहित ने नामीबिया के खिलाफ टी 20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप मुकाबले में तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा और तीन हजार रनों पर पहुंच गए। इस मैच से पहले रोहित के खाते में 115 मैचों में 2982 रन थे। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 94 मैचों में 3227 रन और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्तिल ने 107 मैचों में 3115 रन बनाये थे।

रोहित शर्मा ने 37 गेंदो में 56 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हवा में गेंद टांग बैठे और फ्रैंकलिन की गेंद पर कीपर ने उनका सूझबूझ भरा कैच पकड़ा।

रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में 5 मैचों में 34 की औसत से 174 रन बनाए। एक तरह से यह रन 4 मैचों में ही आए हैं क्योंकि पहले मैच में तो वह शाहीन अफरीदी की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे।इस विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह 13वें स्थान पर रहे।