गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. Michelle Obama may be presidential candidate in America
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 17 अगस्त 2024 (20:04 IST)

US Presidential Election : राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकती हैं मिशेल ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप से हो सकता है मुकाबला

US Presidential Election : राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकती हैं मिशेल ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप से हो सकता है मुकाबला - Michelle Obama may be presidential candidate in America
Michelle Obama may be presidential candidate in America : अमेरिका में इस साल होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक सर्वे में मतदान करने वाले करीब आधे डेमोक्रेटिक समर्थकों ने जो बाइडन के अलावा किसी और को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव लड़वाने को लेकर इच्छा जाहिर की। डोनाल्‍ड ट्रंप की बढ़ती लोकप्रियता के बीच बाइडन की जगह लेने के मामले में पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल सबसे पसंदीदा उम्‍मीदवार बनकर उभरी हैं।
खबरों के अनुसार, रासमुसेन रिपोर्ट्स सर्वे में मतदान करने वाले करीब 48 फीसदी डेमोक्रेट्स ने कहा कि वो इस बात की मंजूरी देते हैं कि नवंबर में चुनाव से पहले बाइडन की जगह एक और उम्मीदवार ढूंढा जाए, जबकि 38 प्रतिशत ने ऐसा न करने के लिए कहा है।

मिशेल ओबामा बनीं सबसे पसंदीदा उम्‍मीदवार : मिशेल ओबामा और जो बाइडन को रिप्लेस करें इसके लिए सबसे ज्यादा 20 फीसदी लोगों ने सहमति जताई। यह सर्वे ऐसे समय पर आया है, जबकि कानूनी चुनौतियों के बावजूद डोनाल्‍ड ट्रंप की लोकप्रियता काफी ज्‍यादा बनी हुई है। ट्रंप कभी भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप को दक्षिण कैरोलिना में भरपूर समर्थन मिला : आपराधिक रिकॉर्ड होने के बावजूद डोनाल्‍ड ट्रंप को दक्षिण कैरोलिना में भरपूर समर्थन मिला। मिशेल के अलावा बाइडन की रिप्लेसमेंट के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम और मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर का नाम सामने आया।
कमला हैरिस को करीब 15 फीसदी वोट मिले, वहीं 12 फीसदी ने हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया। साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच चुनावी संग्राम हो चुका है जिसमें रिपब्लिकन नेता को जीत मिली थी। गवर्नर न्यूजॉम को 11 फीसदी वोट मिले और गवर्नर व्हिटमर को 9 फीसदी डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदाताओं का समर्थन मिला।
मिशेल ओबामा को कई बार राजनीति में प्रवेश करने और राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में मिशेल ने आगामी 2024 राष्ट्रपति चुनाव के बारे में चिंता व्यक्त की थी और लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेने के महत्व पर जोर दिया था। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है।
Edited By : Chetan Gour