गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump is dead , claims hacked X account of former U.S. president’s son
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (22:49 IST)

नहीं रहे डोनाल्ड ट्रंप'? वायरल हो रहा उनके बेटे का यह ट्वीट, जानें क्या है सच

नहीं रहे डोनाल्ड ट्रंप'? वायरल हो रहा उनके बेटे का यह ट्वीट, जानें क्या है सच - Donald Trump is dead , claims hacked X account of former U.S. president’s son
Donald Trump is dead : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे एवं कारोबारी डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के अकाउंट को बुधवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। ट्रम्प जूनियर के हैक हुए अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर की गई, जिसमें दावा किया गया कि उनके पिता एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौत हो गई है।
 
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के हैक होने के बाद सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उससे एक पोस्ट किया गया कि  मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रम्प का निधन हो गया है। मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करूंगा। ’’
 
दैनिक समाचार पत्र न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प (77) ने एक्स के प्रतिद्वंद्वी 'ट्रूथ सोशल' पर सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर एक पोस्ट कर खुद के जीवित होने की जानकारी दी।
 
ट्रम्प जूनियर के अकाउंट से कई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट भी किए गए, जिन्हें बाद में हटा दिया गया और उनके अकाउंट को पुन: बहाल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
MP में भाजयुमो नेता ने आदिवासी को पीटा, कांग्रेस ने CM चौहान से मांगा इस्तीफा