मथुरा में सीएम योगी की सभा में उमड़ी भीड़, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ FIR
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम सिंह के समर्थन में आयोजित की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में अनुमति से अधिक भीड़ जमा हो गई। इस मामले में पुलिस ने उम्मीदवार समेत 1500 से 1700 व्यक्तियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना गोवर्धन के उप निरीक्षक चंद्रवीर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 2 फरवरी को बस स्टैण्ड के समीप सभा स्थल पर एक हजार लोगों की अनुमति के सापेक्ष करीब 1500 से 1700 लोग उपस्थित थे। इन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोविड दिशा निर्देशों एवं आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को उस सभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं सांसद हेमामालिनी समेत कई भाजपा के नेताओं ने संबोधित किया था।