शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. After voting on petrol diesel will have to pay 2 percent less
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (10:55 IST)

पेट्रोल डीजल पर आज मिलेगी भारी छूट, वोटिंग के बाद 2 फीसदी कम का करना होगा भुगतान

पेट्रोल डीजल पर आज मिलेगी भारी छूट, वोटिंग के बाद 2 फीसदी कम का करना होगा भुगतान - After voting on petrol diesel will have to pay 2 percent less
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी। 23 फरवरी को पेट्रोल-डीजल पर शानदार ऑफर है। यह ऑफर सिर्फ चौथे चरण की वोटिंग वाले दिन के लिए है। सुबह 7 से शाम‍ 6 बजे तक यह ऑफर मान्य रहेगा।
 
ऑफर के अनुसार 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल लेने पर तय रेट से 2 फीसदी कम का भुगतान करना होगा और इस छूट का फायदा लेने के लिए एक जरूरी काम करना है और वह है वोटिंग। अगर आप वोटिंग करेंगे तो 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल भरवाने पर 2 फीसदी कम का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें
वोट डालने के बाद मायावती ने क्यों दिया अमित शाह को धन्यवाद?