मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. बजट 2020 से पहले हनुमानजी की शरण में अनुराग ठाकुर
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (09:40 IST)

बजट 2020 से पहले हनुमानजी की शरण में अनुराग ठाकुर

Budget 2020
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश करेंगी। यह सरकार के लिए चुनौतीभरा दिन है। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट से पहले हनुमान जी की पूजा की और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

ठाकुर ने पूजा के बाद कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि हमें पूरे देश से सुझाव मिले हैं। सभी के लिए बजट अच्छा हो, सरकार ने इसके लिए विशेष प्रयास किए हैं।

पूजा के बाद अनुराग ठाकुर वित्त मं‍त्रालय के लिए रवाना हो गए और वहां से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक ही गाड़ी में राष्‍ट्रपति भवन की ओर गए।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के इस बजट से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वित्तीय सुधारों के लिए निर्भीक फैसला लिया जाएगा और सभी को रोजगार मिले, इस दिशा में भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। इस बीच IMF ने भी बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि इस समय भारत में मंदी नहीं है और देश आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव में लगेगा हिंदुत्व का तड़का, शाहीन बाग में रैली करेंगे योगी आदित्यनाथ