• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019-20
  3. बजट समाचार
  4. Tax rebate on purchasing house up to 45 lakhs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (13:21 IST)

मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा, हाउसिंग लोन पर टैक्स में मिलेगी छूट

मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा, हाउसिंग लोन पर टैक्स में मिलेगी छूट - Tax rebate on purchasing house up to 45 lakhs
मोदी सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए 45 लाख तक के मकान पर 3.5 लाख तक की टैक्स की छूट का ऐलान किया।
 
उल्लेखनीय है कि पहले मकान खरीदने पर होम लोन पर लगने वाले ब्याज पर टैक्स में 2 लाख रुपए तक की छूट ही मिलती थी। इस तरह मध्यम वर्ग टैक्स में 1.5 लाख रुपए तक बचा सकेगा। इसमें 15 साल की अवधि के होम लोन पर लाभार्थी को सात लाख रुपए तक का फायदा होगा
 
साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जल्द ही मकान मालिक और किराए पर रहने वालों के बीच वित्तीय रिश्तों को नज़र में रखकर एक नया कानून या रेग्युलेशन लाया जा सकता है। इस नए कानून में मकान मालिक और किराएदार के वित्तीय रिश्तों और अधिकारों को नए सिरे से परिभाषित किया जाएगा।
 
इससे मकान मालिकों के मनमर्जी से किराया बढ़ाने, रोक-टोक करने और किराएदारों को आने वाली कई अन्य परेशानियों पर रोक लगाई जा सकेगी। हालांकि इस कानून में मकान मालिक के अधिकारों का भी ख्याल रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा