शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019-20
  3. बजट समाचार
  4. foreign investment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (12:22 IST)

बजट में FDI की बल्ले-बल्ले, 4 क्षेत्रों में होगा बड़ा फायदा

बजट में FDI की बल्ले-बल्ले, 4 क्षेत्रों में होगा बड़ा फायदा - foreign investment
नई दिल्ली। सरकार ने मीडिया, विमानन, बीमा ओर एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को उदार करने का प्रस्ताव किया है।
 
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में देश में 64.37 अरब डॉलर का एफडीआई आया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से छह प्रतिशत अधिक है।
 
 
उन्होंने कहा कि सरकार विमानन, मीडिया, एवीसीजी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) तथा बीमा क्षेत्रों को एफडीआई के लिए और खोलने को अंशधारकों के साथ विचार विमर्श करेगी।
 
 
भारत को एफडीआई के फेवरेट डेस्टीनेशन बनाया जाएगा। सिंगल ब्रांड रिटेल में भी विदेशी निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया है। देश में हर साल ग्लोबल इंवेस्टमेंट मीट आयोजित करने का प्रस्ताव है। साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए केवाईसी के नियम सरल बनाए जाएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
इंदौर के एसडीएम और तहसीलदार सड़क दुर्घटना में घायल