मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019-20
  3. बजट समाचार
  4. landlord tenant
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (12:16 IST)

आम बजट 2019: किराएदारों के लिए खुशखबरी लाई मोदी 2.0 सरकार, वित्त मंत्री ने की घोषणा

आम बजट 2019: किराएदारों के लिए खुशखबरी लाई मोदी 2.0 सरकार, वित्त मंत्री ने की घोषणा - landlord tenant
नई दिल्ली। आम बजट 2019 प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जल्द ही मकान मालिक और किराए पर रहने वालों के बीच वित्तीय रिश्तों को नज़र में रखकर एक नया कानून या रेग्युलेशन लाया जा सकता है। इस नए कानून में मकान मालिक और किराएदार के वित्तीय रिश्तों और अधिकारों को नए सिरे से परिभाषित किया जाएगा।
 
 
इस नए कानून में मकान मालिक और किराएदार के वित्तीय रिश्तों और अधिकारों को नए सिरे से परिभाषित किया जाएगा। इससे मकान मालिकों के मनमर्जी से किराया बढ़ाने, रोक-टोक करने और किराएदारों को आने वाली कई अन्य परेशानियों पर रोक लगाई जा सकेगी। हालांकि इस कानून में मकान मालिक के अधिकारों का भी ख्याल रखा जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
Live : बजट 2019-20 हाईलाइट्‍स, आम बजट से जुड़ी पल-पल की जानकारी...