मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Indian Army statement on Sacrifice symbol dispute
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (16:18 IST)

World Cup : धोनी के 'बलिदान चिन्ह' विवाद पर भारतीय सेना ने किया किनारा

World Cup : धोनी के 'बलिदान चिन्ह' विवाद पर भारतीय सेना ने किया किनारा - Indian Army statement on Sacrifice symbol dispute
देहरादून। महेंद्र सिंह धोनी के आईसीसी विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान 'बलिदान चिन्ह' को लेकर उठे विवाद से भारतीय सेना ने खुद को अलग करते हुए इसे इस विकेटकीपर बल्लेबाज का निजी निर्णय करार दिया।

जीओसी इन सी साउथ वेस्टर्न कमान लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन यहां भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद कहा, अपने दस्तानों पर 'बलिदान चिन्ह' का उपयोग करना धोनी का निजी निर्णय है। इससे सेना का कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी इस संबंध में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। बलिदान सेना की पैराशूट रेजीमेंट की स्पेशल फोर्स का प्रतीक चिन्ह है। धोनी भी 2011 से इस रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और उनके दस्तानों पर यह प्रतीक चिन्ह अंकित है।

धोनी के प्रतीक चिन्ह वाले दस्ताने पहनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद बीसीसीआई ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से अनुमति देने का आग्रह किया था। आईसीसी ने हालांकि भारतीय बोर्ड की मांग अस्वीकार कर दी। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ऐसे किसी चिन्ह को पहनने की अनुमति नहीं दे सकता और खिलाड़ी केवल प्रायोजक का लोगो ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
World Cup : ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच में धोनी के 'बलिदान' में आत्मसम्मान के लिए लड़ेगा हिन्दुस्तान