शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tokyo Olympics in the grip of coronavirus
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (12:21 IST)

कोरोना की चपेट में टोक्यो ओलंपिक, खेल गांव में फिर आए 3 नए मामले

कोरोना की चपेट में टोक्यो ओलंपिक,  खेल गांव में फिर आए 3 नए मामले - Tokyo Olympics in the grip of coronavirus
टोक्यो: खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को खेलों से जुड़े तीन नये मामले सामने आये लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।
जो तीन नये मामले सामने आये हैं उनमें खेलों से जुड़ा एक व्यक्ति है जो चीबा में रह रहा है। उसके अलावा एक ठेकेदार और एक पत्रकार का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है। इन सभी को 14 दिन के पृथकवास पर भेज दिया गया है। ठेकेदार सैतामा में रहता है।
 
आयोजन समिति ने कोविड-19 मामलों की अपनी दैनिक सूची में इन तीन नये मामलों का खुलासा किया। इससे खेलों से जुड़े मामलों की कुल संख्या 58 हो गयी है।रविवार को पहली बार खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। ये दोनों दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे।
 
आयोजकों ने उनकी पहचान नहीं बतायी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल संघ ने बयान जारी करके स्थिति स्पष्ट कर दी थी।तीसरा संक्रमित खिलाड़ी खेलों के लिये नामित होटल में रह रहा था और उनकी पहचान अभी तक पता नहीं चली है।
 
रविवार को कुल 10 मामले सामने आये थे जिनमें पांच खेलों से संबंधित व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल थे।
 
कोरोना संंक्रमण मामलों के बावजूद टोक्यो खेल सुरक्षित हैं : बाख
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने केवल जुलाई महीने में ही ओलंपिक खेलों से संबंधित विदेशी एथलीटों के बीच कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आने के बाद  टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोरोना विरोधी उपायों पर बढ़ती चिंता को खत्म करने की कोशिश की है।
 
बाख ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “ एक जुलाई से शुक्रवार तक लगभग 15 हजार एथलीट, अधिकारी और ओलंपिक और पैरालंपिक से संबंधित अन्य लोग टोक्यो पहुंचे हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया था, संक्रमित लोगों को तुरंत आईसोलेट कर दिया गया था, इसलिए वे अन्य प्रतिभागियों और जापान के लोगों के लिए कोई जोखिम पैदा नहीं करेंगे। ”
 
बाख ने खेलों के सुरक्षित होने का आश्वासन देते हुए कहा, “ इससे पता चलता है कि कोरोना विरोधी उपाय न केवल लागू हैं, बल्कि यह काम कर रहे हैं और इन्हें लागू रखा जाएगा। ”
 
उल्लेखनीय है कि एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में टोक्यो खेलों 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने पुष्टि की थी कि टोक्यो 2020 के एथलीट स्थल पर कोरोना संक्रमण का पहला सामने आया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित शख्स हवाई अड्डे पर किए गए टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था, लेकिन शुक्रवार को एथलीट स्थल पर हुए टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल वह एक होटल में आईसोलेशन में है।
 
वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खेलों के आयोजकों ने आठ जुलाई को घोषणा की थी कि किसी भी दर्शक को टोक्यो और आसपास के तीन प्रांतों में स्थित एथलीट स्थानों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना महामारी की स्थिति बिगड़ने के कारण एक और आपातकाल लगाया गया है।
 
फुकुशिमा प्रांतीय सरकार की ओर से दो दिन बाद अजुमा बेसबॉल स्टेडियम के लिए भी इसी तरह का निर्णय लिया गया था।
ये भी पढ़ें
WWE में जॉन सीना का धमाकेदार कमबैक, हैरान कर देने वाला था रोमन रेन्स का रिएक्शन (वीडियो)