गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kanwar Yatra banned in Delhi too
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (19:24 IST)

दिल्‍ली में भी लगा कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध, जारी हुआ आदेश

दिल्‍ली में भी लगा कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध, जारी हुआ आदेश - Kanwar Yatra banned in Delhi too
नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। हालांकि इससे पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार यह प्रतिबंध लगा चुकी है।

आदेश में कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित कोई भी जश्न, जुलूस या गैदरिंग दिल्ली में आयोजित करने की अनुमति नहीं है। सरकार ने यह फैसला भीड़ लगाने या जुलूस निकालने से कोरोना के फैलने के खतरे के मद्देनजर लिया है।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी पर आ गई है। पिछले कई दिनों से मामले भी 100 से कम आ रहे हैं। शनिवार को भी 59 नए मामले आए, जबकि 91 मरीज ठीक हुए, लेकिन पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
सर्वदलीय बैठक हुई संपन्‍न, प्रधानमंत्री मोदी ने की यह अपील...