• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. no entry in Assam despite both doses of vaccine
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (18:00 IST)

टीके की दोनों डोज के बावजूद असम में नहीं मिलेगी एंट्री, इस नियम का करना होगा पालन

टीके की दोनों डोज के बावजूद असम में नहीं मिलेगी एंट्री, इस नियम का करना होगा पालन - no entry in Assam despite both doses of vaccine
गुवाहाटी, असम सरकार ने राज्य में प्रवेश के लिए जांच प्रक्रिया को सख्त कर दिया है। इसके तहत, टीके की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए भी असम में प्रवेश के लिए कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य होगा।

एक अधि‍कारी ने जानकारी दी कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से पांच फीसदी ऐसे थे, जोकि टीके की दोनों खुराक ले चुके थे, ऐसे में एक बार फिर असम में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य की गई है।

इससे पहले असम सरकार ने 25 जून 2021 के अपने उस फैसले को 15 जुलाई को वापस ले लिया, जिसमें कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हवाई एवं रेल यात्रियों को अनिवार्य कोविड-19 जांच से छूट प्रदान की गई थी।
असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएस) के निदेशक डॉ लक्ष्मण एस ने कहा, ' टीके की दोनों खुराक ले चुके कुछ लोग भी वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। हालांकि, ऐसे लोगों में बीमारी के गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते वे संक्रमण के प्रसार का कारण बन सकते हैं।'

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीने में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से पांच फीसदी ऐसे लोग हैं जोकि टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश : गुना में आसमान से हुई ओलों की फायरिंग