• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. panic of coronavirus in sports village
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (12:38 IST)

खेल गांव में कोरोनावायरस की दहशत, क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई दल प्रमुख

खेल गांव में कोरोनावायरस की दहशत, क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई दल प्रमुख - panic of coronavirus in sports village
टोक्यो। ओलंपिक खेल गांव में कोरोना संक्रमित मिलने से दहशत फैल गई। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा कि खेल गांव में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का पहला मामला सामने के बाद उनकी टीम बेहद सतर्कता बरतना जारी रखेगी।

ऑस्ट्रेलिया टोक्यो खेलों में 487 खिलाड़ियों को भेज रहा है, जो उसका अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक दल है। उसके 200 से अधिक खिलाड़ियों का पहला जत्था शनिवार को खेल गांव में पहुंचा था।

चेस्टरमैन ने कहा, हमें पहले ही यह अहसास था कि खेल गांव में कोविड के मामले हो सकते हैं। इसलिए हमने खेल गांव के लिए अपनी योजनाएं बनाई हैं और इसलिए हम आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) की निर्देशिका पर भी भरोसा करते हैं।

उन्होंने कहा, इसलिए इस मामले का पाया जाना अप्रत्याशित नहीं है। हमें यह नहीं बताया गया है कि वे खिलाड़ी कौन हैं। हमें नहीं बताया गया है कि उनके करीबी संपर्क कौन हैं लेकिन हम हमेशा की तरह सतर्कता बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई निर्देशिका वितरित की गई थी। सभी खिलाड़ियों और सहयोगी दल के सदस्यों को आगमन पर सतर्क रहने की सलाह दी गई। इसलिए खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs SL: श्रीलंका टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला