शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi's appeal in the all party meeting
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (19:57 IST)

सर्वदलीय बैठक हुई संपन्‍न, प्रधानमंत्री मोदी ने की यह अपील...

सर्वदलीय बैठक हुई संपन्‍न, प्रधानमंत्री मोदी ने की यह अपील... - Prime Minister Modi's appeal in the all party meeting
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों से स्वस्थ, सार्थक और शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा में भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से संसद के कायदे-कानून के तहत जमीनी मुद्दों को उठाने का आह्वान किया। इस बैठक में 33 दलों के 40 से ज्यादा नेताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा है। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा।

हालांकि मानसून सत्र के इस बार हंगामेदार होने की आशंका है। विपक्षी पार्टियों ने सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, कोविड कुप्रबंधन और वैक्सीन की किल्लत, विदेश नीति, राफेल डील समेत जैसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है।