शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Seeing 'Anti sex bed', the player got angry, said 'how to use 1 lakh 60 thousand condoms'
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (15:02 IST)

Tokyo Olympics: ‘एंटी सेक्स बेड’ देख भड़का खिलाड़ी, कहा 'कैसे यूज करें 1 लाख 60 हजार कंडोम'

Tokyo Olympics: ‘एंटी सेक्स बेड’ देख भड़का खिलाड़ी, कहा 'कैसे यूज करें 1 लाख 60 हजार कंडोम' - Seeing 'Anti sex bed', the player got angry, said 'how to use 1 lakh 60 thousand condoms'
टोक्यो ओलंपिक के शुरु होने की घड़ी वक्त गुजरने के साथ ही नजदीक आती जा रही है। एक ओर जहां खिलाडी सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जी जान लगा रहे हैं, तो वहीं एक के बाद एक विवाद भी सामने आ रहे हैं। दरअसल, आयोजकों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ‘एंटी सेक्स बेड’ बनवाए हैं, जिसे देखकर खिलाड़ी का गुस्सा भड़क उठा है।

बीते कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि ओलंपिक आयोजकों ने हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के बीच 1 लाख 60 हजार कॉन्डम बांटे जाएंगे। पहले इसको लेकर काफी विवाद उठा था, लेकिन अब ‘एंटी सेक्स बेड’ वाला कॉन्सेप्ट खिलाड़ियों के पल्ले नहीं पड़ रहा है। इस बेड को इस तरह से तैयार किया जाता है कि उसपर सोने वाला व्यक्ति चाहकर भी सेक्स या रोमांस नहीं कर सकता है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस बेड में ऐसा क्या होता है?

ये बेड कार्डबोर्ड से बनाए जाते हैं और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इस पर एक ही इंसान एक बार में सो सकता है। अगर एक से ज्यादा या दो लोगों ने इसपर चढ़ने की कोशिश की तो ये टूट जाएगा। या फिर इस बेड पर अगर ज्यादा फोर्स भी लगाया गया तो भी ये टूट सकता है। ऐसे में इस बेड पर सेक्स तो मुमकिन ही नहीं है।

आयोजनों ने ये बेड टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए हैं। लेकिन ये तरीका टोक्यो पहुंचे कई खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि यह बेड तो उनका खुद का वजह नहीं झेल पाएंगे। कई खिलाड़ी ऐसे कह रहे हैं कि जब ऐसे ही बेड देने थे तो 1 लाख 60 हजार कंडोम क्यों बांटे।