मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD

जनम-जनम का रिश्ता

जनम-जनम का रिश्ता -
कभी पा के तुझको खोना, कभी खो के तुझको पाना
ये जनम-जनम का रिश्ता, तेरे मेरे दरमियां है,
उन्हीं रास्तों ने जिन पर, कभी तुम थे साथ मेरे
मुझे रोक-रोक पूछा, तेरा हमसफ़र कहां है।

- बशीर बद्र