मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वेबदुनिया विशेष 07
  3. अमेरिका में आतंकवाद
Written By प्रियंका पांडेय

स्याह कल की परछाइयाँ

स्याह कल की परछाइयाँ -
IFM
बिपाशा बसु इतनी लोकप्रिय हो गई है कि उन पर आधारित मोबाइल गेम शीघ्र ही लांच होने जा रहा है। इस गेम का नाम होगा ‘बिपाशा बसु जेट स्की चैम्प’ और जल्द ही यह सभी नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

इस गेम के अलावा दो अन्य गेम्स पर भी काम चल रहा है। एक बाउलिंग पर आधारित है, जबकि दूसरे में बिपाशा अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजकुमारी बनेगी जो दुश्मनों से लड़ाई करेगी। बिपाशा इससे बेहद खुश है। वह कहती है कि इन खेलों के माध्यम से मेरे प्रशंसकों को मेरा नया रूप देखने को मिलेगा।

बात खेल की निकली है तो बता दें कि बिपाशा की फुटबाल पर आधारित फिल्म ‘गोल’ जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म का केन्द्रीय बिंदु फुटबाल है। बिपाशा इसमें पाकिस्तानी लड़की बनी है।

‘इश्क है तुमसे’ के बाद यह दूसरा मौका है जब बिपाशा मुस्लिम लड़की का किरदार निभा रही है। इस फिल्म में बिपाशा के साथ उनके खासमखास जॉन अब्राहम हैं। बिपाशा के मुताबिक इस फिल्म में जॉन और वह बिलकुल ही अलग अंदाज में नजर आएँगे।