शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Divya Aggarwal win Bigg Boss OTT
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (23:21 IST)

दिव्या अग्रवाल बनीं बिग बॉस OTT की विजेता, ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपए

दिव्या अग्रवाल बनीं बिग बॉस OTT की विजेता, ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपए - Divya Aggarwal win Bigg Boss OTT
बिग बॉस ओटीटी' का खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया। दिव्या को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की राशि भी मिली। दिव्या शो की शुरुआत से ही मजबूत प्रतियोगी थीं। 

बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले दिव्या का 'बिग बॉस ओटीटी' का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। शो में कनेक्शन ना मिलने पर वे  पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई थीं।
 
दिव्या हमेशा यह कहती दिखीं कि 'बिग बॉस' में आना उनकी चाहत है और अब ट्रॉफी जीतकर उन्होंने विजेता बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। 
दिव्या अग्रवाल शो में इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थी जिन्होंने घर में बिना कनेक्शन अपनी जगह बनाई और गेम बेहरतीन तरीके से खेला। शो में दिव्या ने अपने कुछ दोस्त भी बनाए। 
 
इन दोस्तों में जीशान, अक्षरा सिंह के अलावा निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल हैं। बिग बॉस का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया गया था और करण जौहर ने इसे होस्य किया था।
ये भी पढ़ें
लड़कियां कभी नहीं समझतीं : मजेदार चुटकुला