शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott finale where to watch and time know all the details
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (14:02 IST)

Bigg Boss OTT : जानिए कब और कहां देख सकते हैं शो का फिनाले, बंद हुई लाइव स्ट्रीमिंग

Bigg Boss OTT का फिनाले आज शाम 7 बजे से होने जा रहा शुरू, जानिए कहां देख सकते हैं Show - bigg boss ott finale where to watch and time know all the details
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इस शो का फिनाले 18 सितंबर को होने जा रहा है। शो में अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दर्शकों के लिए 24 घंटे लाइव था, लेकिन फिनाले से ठीक पहले शो की लाइव स्‍ट्रीमिंग बंद कर दी गई है। 

 
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट और निशांत भट्ट के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा। इस शो के विनर की सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में एंट्री होगी। बिग बॉस ओटीटी का फिनाले 18 सितंबर को शाम 7 बजे वूट सिलेक्ट एप पर लाइव देख सकेंगे। 
 
बिग बॉस ओटीटी का फिनाले लाइव देखने के लिए वूट का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। शो का ग्रैंड फिनाले लगभग 4 घंटे चलेगा। खबरों के अनुसार जीतने वाले को करीब 55 लाख रुपए प्राइज मनी दी जाएगी। शो के फिनाले में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की एंट्री होगी। 
 
करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे 'बिग बॉस ओटीटी' के खत्म होने के बाद 3 अक्टूबर से रात 9 बजे 'बिग बॉस 15' की शुरुआत होगी। इस शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
फातिमा सना शेख ने ऑनलाइन सीखा पेंटिंग बनाना, सोशल मीडिया पर दिखाई अपनी क्रिएटिविटी