शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. The man who died after falling from an American plane was an Afghan national footballer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (23:38 IST)

रिपोर्ट में दावा, अमेरि‍की प्‍लेन से गिरकर जिस शख्‍स की मौत हुई वो अफगान नेशनल फुटबॉलर था...

Afghanistan
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद वहां से कई हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। इनमें सबसे ज्यादा उन तस्वीरों ने चौंकाया, जिसमें कई लोग अमेरिकी प्लेन से देश छोड़ने की कोशिश में अपनी जान गंवाते नज़र आए। वीडियो में युवा प्लेन से गिरते और जान गंवाते दिखाई दिए थे।

अब रॉयटर्स ने अफगान न्यूज़ एजेंसी एरियाना के हवाले से कहा है कि जो लोग प्लेन से गिरकर मरे, उनमें अफगानिस्तान की नेशनल फुटबॉल टीम का एक खिलाड़ी भी था। रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉलर की मौत काबुल एयरपोर्ट पर प्लेन से गिरने से हुई।
एरियाना न्यूज़ ने जानकारी दी कि ज़की अनवरी नाम के फुटबॉलर की यूएसएफ बोइंग सी-17 से गिरने से मौत हुई, उनके निधन की पुष्टि जनरल डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट ने की।अमेरिकी प्लेन में 134 यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी, लेकिन वास्तव में उसके अंदर 800 लोग बैठे हुए थे।
ये भी पढ़ें
CM उद्धव ठाकरे ने चेताया, खत्म नहीं हुआ Corona, लटकी है सिरों पर तलवार