सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Uddhav Thackeray's statement regarding Coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (23:48 IST)

CM उद्धव ठाकरे ने चेताया, खत्म नहीं हुआ Corona, लटकी है सिरों पर तलवार

CM उद्धव ठाकरे ने चेताया, खत्म नहीं हुआ Corona, लटकी है सिरों पर तलवार - Chief Minister Uddhav Thackeray's statement regarding Coronavirus
पालघर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसकी तलवार अब भी लोगों के सिरों पर लटकी हुई है।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने पालघर में जिला मुख्यालय इमारत परिसर तथा विरार और वसई में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से खतरा अभी कम नहीं हुआ है और इसकी तलवार अब भी हमारी गर्दन पर लटकी हुई है। यह अच्छी बात है कि कोविड-19 से हर एक जान बचाने के लिए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।

पालघर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र राज्य के अन्य जिलों से अलग है क्योंकि इसमें वन क्षेत्र भी है और समुद्र तट भी साथ ही यहां समृद्ध जातीय संस्कृति और ऐतिहासिक स्थल हैं।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पालघर की अनदेखी हुई है, लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री एकनाथ शिंदे, दादा बुसे, विधायक तथा वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में जैश, लश्कर के आतंकी खुलेआम कर रहे ऑपरेट