मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ICMR
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:32 IST)

ICMR ने की 50 करोड़ से ज्यादा corona नमूनों की जांच, प्रतिदिन 17 लाख से अधिक

Corona संक्रमण का पता लगाने के लिए ICMR ने की 50 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच | ICMR
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार हो गई, वहीं इस महीने में औसत दैनिक जांच संख्या 17 लाख से ज्यादा है।

 
आईसीएमआर ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ नमूनों की जांच तो महज पिछले 55 दिनों में हुई है। आईसीएमआर ने बताया कि 21 जुलाई, 2021 को भारत में कुल नमूनों की जांच संख्या 45 करोड़ हो गई। यह संख्या 18 अगस्त, 2021 को 50 करोड़ के पार हो गई। परिषद की वेबसाइट के अनुसार 18 अगस्त तक 50,03,00,840 नमूनों की जांच हुई है।

 
आईसीएमआर ने बताया कि आईसीएमआर देश में तकनीक और किफायती जांच किट में नवाचार को बढ़ावा देकर कोविड-19 जांच क्षमता को विस्तार दे रहा है। आईसीएमआर ने बताया कि इस महीने औसत दैनिक जांच 17 लाख से ज्यादा है। आईसीएमआर के निर्देशक बलराम भार्गव ने कहा कि हमने देखा है कि जांच में तेजी और वृद्धि से संक्रमण की पहचान शीघ्र होती है और जल्द उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जाता है और प्रभावी इलाज होता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी गिरफ्तार