• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Former Punjab DGP Sumedh Singh Saini arrested
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:39 IST)

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी गिरफ्तार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी गिरफ्तार - Former Punjab DGP Sumedh Singh Saini arrested
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी (Sumedh Saini) को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस के अधिका‍रियों ने गिरफ्तार कर लिया। जिस संपत्ति को लेकर सैनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है वह चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में स्थित है।
 
जानकारी के मुताबिक पंजाब के पूर्व डीजीपी सैनी रात करीब 8 बजे खुद मोहाली में पंजाब पुलिस के विजिलेंस विभाग के कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे अपने खिलाफ दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी जांच में शामिल होना चाहते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी और एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया। 
 
उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सैनी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई थी, लेकिन सैनी की ओर से एक और याचिका लगाई गई थी इसमें हाईकोर्ट से मांग की गई थी कि यदि उनके खिलाफ अन्य किसी मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उस पर भी हाईकोर्ट रोक लगाए। हालांकि हाईकोर्ट की फटकार के बाद सैनी को ये याचिका वापस लेनी पड़ी थी। 
 
ये भी पढ़ें
Afghanistan Crises : बाइडेन यदि अशरफ गनी की बात मान लेते तो शायद हालात कुछ और होते...