बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases increased as soon as the school opened
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (17:28 IST)

स्कूल खुलते ही कोरोना के मामले बढ़े, पंजाब में 33 छात्र हुए संक्रमित

coronavirus
कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने पर कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। लेकिन इसके बाद स्‍कूलों में बच्‍चों के संक्रमित पाए जाने से चिंता बढ़ गई है। इस बीच परीक्षण के दौरान पंजाब में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

पंजाब में स्‍कूलों के खुलने के साथ ही राज्य सरकार ने छात्रों का कोरोना परीक्षण भी शुरू किया है। इसी परीक्षण के दौरान पंजाब में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के अनुसार, अब तक 21200 से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। पंजाब के स्कूलों में रोजाना कम से कम 10,000 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए।
पंजाब के अलावा, पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी पिछले एक सप्ताह में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों को एक बार फिर 22 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया। 
ये भी पढ़ें
तालिबान ने बनाया भारत के 'दोस्‍त' इस्‍माइल खान को बंधक