शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 new cases of Delta nature of Corona found in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (16:54 IST)

इंदौर में मिले Corona के Delta स्वरूप के 2 नए मामले

इंदौर में मिले Corona के Delta स्वरूप के 2 नए मामले - 2 new cases of Delta nature of Corona found in Indore
इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के 2 और लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के दो लोग कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए जुलाई में एनसीडीसी भेजे गए थे।

उन्होंने बताया कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्ति इलाज के बाद महामारी से उबर चुके हैं। मालाकार ने बताया कि इंदौर जिले के अन्य मरीजों में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप का संक्रमण पहले भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का एक भी मामला नहीं मिला है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,53,021 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस : क्यों हुआ पंजाब और बंगाल का विभाजन, सिंध को क्यों किया भारत से अलग?