रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. taliban firing on anti pakistan rally in Afghanistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (14:22 IST)

काबुल में पाक विरोधी रैली पर तालिबान की फायरिंग, भगदड़ में कई घायल

taliban
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान ने मंगलवार को पाकिस्तान दूतावास के बाहर पाकिस्तान विरोधी रैली पर हवा में फायरिंग की है। इस गोलीबारी से प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। 
 
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली में शामिल लोगों को डराने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है।
 
उल्लेखनरय है कि पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है और वे लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गो-बैक पाकिस्तान और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं।
 
ऐसा ही एक प्रदर्शन मंगलवार को काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर चल रहा था, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। यहां लोगों को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा में नमाज पर बवाल, भाजपा विधायकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ